लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों में प्रसूताओ की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन किसी न किसी अवैध अस्पताल के गलत इलाज के कारण प्रसूता अपनी जान गवाने पर मजबूर हैं। बीते कुछ दिन पूर्व गोला नगर मे संचालित एक प्राइवेट अस्पताल मे एक प्रसूता कि प्रसव के दौरान मौत हो गई थी जिसमें अस्पताल प्रबंधन ने मोटी रकम देकर जोड़-तोड़ करके मामले को सलटा दिया था ।
पीड़ित ने अपनी पत्नी की जान गंवाने के बाद जिले के उच्चाधिकारियों को तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग
बीते 2 दिन पूर्व फिर से नगर के संचालित एक अवैध अस्पताल के गलत इलाज के कारण प्रसूता को फिर से अपनी जान गवानी पड़ी। दरअसल मामला गोला गोकरण नाथ के खुटार रोड बादल सिटी स्थित वेदांता हॉस्पिटल का है। जहां पच्चापुर निवासिनी स्वर्गीय पूजा को प्रसव कराने के लिए कूट रचित तरीके से आशा बहुओं से सांठगांठ करके सीएचसी गोला से वेदांता हॉस्पिटल लाया गया।
एक बार फिर गोला नगर स्थित अवैध अस्पताल के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी प्रसूता
वहीं जहां अस्पताल का मालिक अपने आप को कथित रूप से डॉक्टर बताते हुए प्रसूता का प्रसव कराना शुरू कर दिया जिसके बाद प्रसूता की हालत बिगड़ने पर प्रसूता को अन्य अस्पताल भेज दिया गया जहां प्रत्येक जगह प्रसूता के परिजन से मोटी रकम वसूली गई फिर भी कथित रूप से अपने आप को डॉ कहने वाले लोग प्रसूता की जान नहीं बचा पाए और अंततः प्रसूता पूजा को मौत के घाट उतार दिया। मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए प्रसूता के पति रवि प्रकाश ने बताया कि 3 डॉक्टर मुझसे मेरा पैसा खींचते रहे लेकिन फिर भी उनकी लापरवाही से मेरी बीवी की जान चली गई। फिलहाल पीड़ित रवि प्रकाश ने चिकित्साधिकारियों समेत जिलाधिकारी को तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
क्या बोले अधिकारी
सीएचसी प्रभारी गोला डॉ गणेश ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है रविवार की वजह से स्टाफ ना हो पाने के कारण संबंधित अस्पताल पर कार्रवाई नहीं की गई अगले दिन अवश्य कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि संबंधित मामले को लेकर जांच करने के लिए अधीक्षक को अधिकृत किया जाएगा और कठोर एक्शन भी लिया जाएगा।