Lakhimpur: लखीमपुर नगर पालिका की अनदेखी से जनता परेशान

Lakhimpur: कभी विकास कार्यों की गूंज से गूंजता लखीमपुर नगर अब फिर उसी अराजकता की ओर लौटता दिख रहा है, जिससे छुटकारा पाने के लिए जनता ने उम्मीदों के साथ नए नगरपालिका अध्यक्ष को चुना था। शुरुआती दिनों में नगर विकास की गाड़ी रफ्तार से चली। सड़कों की मरम्मत हो, जल निकासी की व्यवस्था हो या फिर जन समस्याओं का समाधान सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से हो रहा था। लेकिन अब हालात पहले से भी बदतर नज़र आ रहे हैं।

वार्डों में नालियों की सफाई महज़ औपचारिकता बनकर रह गई है। ऊपर-ऊपर की सफाई कर इतिश्री कर दी जाती है, जबकि नालों में जमा मलबा सड़क पर फैला दिया जाता है। मोहल्ला काशीनगर इसका ताजा उदाहरण है, यहां नालों की सफाई तो की गई लेकिन मलबे को उठाने की जहमत किसी ने नहीं उठाई। नतीजा, सड़कों पर गंदगी का अंबार लग गया। स्थानीय लोग सांस लेने तक में परेशानी महसूस कर रहे हैं।

झाड़ू सप्ताह में एक बार लगती है, वह भी कुछ वार्डों में। बाकियों में सफाई कर्मचारियों की परछाईं तक नहीं दिखती। काशीनगर, राजगढ़, महोली रोड जैसे इलाकों में गंदगी आम बात हो गई है। नालियों से उठती बदबू और रास्तों पर बिखरे कचरे ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।

नगर पालिका की लापरवाही का बड़ा उदाहरण है राजगढ़ बुद्ध बिहार पुलिया। कुछ दिन पहले ही स्थानीय निवासियों ने पुलिया पर टूटे पत्थरों के बारे में शिकायत की थी, जो कभी भी किसी को गंभीर चोट पहुंचा सकते हैं। लेकिन न तो नगरपालिका जागी, न ही जिम्मेदार अधिकारी। अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। नगरपालिका अध्यक्ष का ध्यान इन दिनों सिर्फ कार्यक्रमों और उद्घाटनों में बना हुआ है। एक के बाद एक आयोजनों में रिबन काटे जा रहे हैं, लेकिन नगर की वास्तविक स्थिति को देखने और समझने की फुर्सत किसी को नहीं है।

नगर की बदहाल स्थिति पर प्रशासन पूरी तरह मौन है। शिकायतों की भरमार है, लेकिन समाधान का कोई नामोनिशान नहीं। जिम्मेदार अफसर और कर्मचारी न तो मौके का निरीक्षण कर रहे हैं, न ही सफाई की स्थिति सुधारने की कोई ठोस योजना दिख रही है। लखीमपुर की जनता अब जवाब मांग रही है—जनप्रतिनिधियों से, अधिकारियों से और उस व्यवस्था से, जिसने विकास का सपना दिखाया था। कहीं यह सपना अब दु:स्वप्न न बन जाए।

ये भी पढ़ें :

लड़ाकू विमान के टायरों वाले रथ पर सवार होंगे भगवान जगन्नाथ, 48 साल बाद बदली इस्कॉन की रथ यात्रा की परंपरा
https://bhaskardigital.com/lord-jagannath-chariot-fighter-plane-tyres-iskcon-rath-yatra/

RCB के फाइनल में पहुंचते ही महिला फैन ने दी अनोखी धमकी!’RCB फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी’
https://bhaskardigital.com/as-soon-rcb-reached-final-female-fan-gave-unique-threat-if-rcb-does-not-win-final-i-will-husband/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें