लखीमपुर : एसडीएम गोला की उपस्थिति में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

गोला गोकर्णनाथ खीरी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 139 गोला गोकरननाथ के अंतर्गत राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन पब्लिक इण्टर कॉलेज कस्बा गोला गोकरननाथ में आयोजित किया गया। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रत्नाकर मिश्रा व सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सुखवीर सिंह , सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सर्वेश यादव , पब्लिक इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य ,कृषक समाज इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य एवं तहसील निर्वाचन कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में लगभग 600 छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे जिनमें स्लोगन प्रतियोगिता व गायन प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर वैनर प्रतियोगिता कराई गई। प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरुस्कृत भी किया गया तत्पश्चात सभी को मतदाता शपथ दिलाई गई। गोला कस्बा के मुख्य मार्गों पर रैली का आयोजन किया गया और रैली के उपरान्त छात्र/छात्राओं को जलपान कराने के उपरान्त कार्यक्रम को समाप्त किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत