लखीमपुर : संकल्प पत्र मे किए वादों को पूरा करना मेरी प्राथमिकता- विजय शुक्ला

लखीमपुर खीरी। नगर निकाय चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ नगर पालिका सीट पर भाजपा प्रत्याशी विजय शुक्ला रिंकू ने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी मीनाक्षी अग्रवाल को 854 वोटों से पराजित कर जीत हासिल की। जीत के बाद दैनिक भास्कर के जिला ब्यूरो चीफ पवन सक्सेना से बात कर विजय शुक्ला रिंकू ने बताया कि गोला नगर की जनता जनार्दन ने भारतीय जनता पार्टी के ट्रिपल इंजन सरकार पर विश्वास जताकर भारतीय जनता पार्टी के कमल को पहली बार गोला नगर की सीट पर खिलाने का काम किया है।

वादे पूरे करने की शुरुआत पुस्तकालय खुलवाने के साथ की जाएगी – विजय शुक्ला रिंकू

वहीं सभी समर्थको व नगर वासियों का आभार व्यक्त करते हुए विजय शुक्ला रिंकू ने बताया कि संकल्प पत्र में तमाम बिंदु जिसमें सीमा विस्तार, पुस्तकालय टोल फ्री नंबर, वार्ड की चौपाले, इत्यादि तमाम बिंदु संकल्प पत्र में जो दिए गए हैं, सभी बिंदुओं पर काम होगा। संकल्प पत्र को पूरा किया जाएगा। मेरे द्वारा किए गए वादे संकल्प पत्र में दिए हुए हैं। संकल्प पत्र मे किए गए वादों को पूरा करना ही मेरा संकल्प है जो कि हर हाल में पूरा किया जाना ही है।

बातचीत के दौरान दैनिक भास्कर संवाददाता द्वारा पूछे गए सवाल

प्रश्न 1
नगर के कार्यों की शुरुआत किस कार्य से करेंगे?

उत्तर
चुनाव से पहले प्रचार प्रसार मे मेरे द्वारा बताया गया था कि 13 मई को रिजल्ट आएगा जिसके 1 सप्ताह बाद पुस्तकालय नगरपालिका में बंद है उसको शुरू करवाया जाएगा। पुस्तकालय चलवाना ही प्राथमिकता रहेगी। उसके बाद टोल फ्री नंबर चालू करवाना और तमाम छोटे बड़े काम शुरू करवाना रहेगा।

प्रश्न 2

मतगणना दौरान प्रथम चरण मे कम मतों के अंतर पर कैसा रहा अनुभव?

उत्तर
जैसा की चुनावी में मेरे द्वारा जनता से जाति, धर्म, मजहब से ऊपर उठकर विकास और नगर में परिवर्तन के नाम पर वोट मांगे गए थे जिसके परिणाम स्वरूप जनता ने विकास और परिवर्तन लाने को लेकर वोट किया। मुस्लिम समुदाय से भी भारतीय जनता पार्टी को बढ़-चढ़कर वोट मिला। सभी जाति-धर्म के लोगों से मुझे वोट और सहयोग मिला। मेरा विश्वास था कि जीत भारतीय जनता पार्टी की ही होगी क्योंकि जनता नगर में विकास और परिवर्तन का मन बना चुकी थी।

प्रश्न 3
अभी तक की आपकी नजर मे नगर की सबसे बड़ी समस्या क्या रही?

उत्तर
नगर में जलभराव से बड़ी कोई समस्या नहीं है। आगामी 5 वर्ष के कार्यकाल में जलभराव जैसी समस्या का निस्तारण किया जाएगा। मेरे द्वारा स्वयं नगर, वार्ड मे जा जाकर समस्याओं का निरीक्षण कर उसका निस्तारण कराया जाएगा।

प्रश्न 4

दैनिक भास्कर के माध्यम से जनता से आप क्या कहना चाहते हैं?

दैनिक भास्कर के माध्यम से मैं जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहूंगा और जीवन पर्यन्त जनता का आभारी रहूंगा। जिस प्रकार जनता ने मुझ पर भरोसा जताकर मुझे नगर पालिका अध्यक्ष बनाया उसी प्रकार मेरे द्वारा मेरी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से किया जाएगा। जनता से अपील करते हुए कहां कि जन समस्याएं जैसे लोगों की विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड या जो भी समस्याएं हो मुझे अवगत कराते रहें जिसका हम सब मिलकर निस्तारण करेंगे। यह गोला हम सबकी जिम्मेदारी है, यहां का विकास हम सब मिलकर करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें