लखीमपुर : सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुर) । छोटी काशी की पावन भूमि पर आध्यात्मिक अमृत वर्षा का शुभारंभ हो चुका है। नई बाईपास रोड स्थित साईं मैरिज लॉन में आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के उद्घाटन अवसर पर प्रसिद्ध कथावाचिका संजीवनी मिश्रा का नगर में भव्य स्वागत किया गया। उन्हें फूल-मालाओं से लादकर, ढोल-नगाड़ों की गूंज और जयकारों के साथ जोरदार अभिनंदन प्रदान किया गया।

नगर में प्रवेश करते ही श्रद्धालुओं और आयोजकों ने मिलकर उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर समाजसेवी एवं व्यापारी नेता पटेल अशोक कनौजिया, जिला पंचायत सदस्य शिखा कनौजिया, पटेल सुशील वर्मा, सतीश वर्मा, पंकज वर्मा, डॉ. मनोज वर्मा, डॉ. सानू, रामसेवक वर्मा, प्रदीप वर्मा, शिवांगी वर्मा, नवीन वर्मा, रामकुमार, जनार्दन मौर्य, मीनाक्षी मौर्य, नन्ही देवी और सुमन सुशील सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

कथा की प्रथम संध्या पर कथा वाचिका संजीवनी मिश्रा ने धुंधकारी प्रसंग का अत्यंत भावपूर्ण और सारगर्भित वर्णन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार भोग-विलास में लिप्त धुंधकारी अंततः ज्ञान, तप और भक्ति से आत्मोद्धार की ओर अग्रसर हुआ। उनके भावपूर्ण वाणी में गूंजते शब्दों ने श्रोताओं को आत्मविभोर कर दिया।

कथा के दौरान भजनों और संगीत की सुमधुर प्रस्तुति ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। श्रीमद्भागवत कथा के इस आयोजन को लेकर नगर में विशेष उत्साह का वातावरण है। पहले दिन से ही सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर दिव्य कथा का रसास्वादन कर रहे हैं। आयोजकों के अनुसार कथा का समापन हवन-पूजन और भंडारे के साथ होगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत