
Gola Gokarnanath, Lakhimpur : शारदीय नवरात्रि की तैयारियों को लेकर नगर पालिका प्रशासन सक्रिय नजर आ रहा है। आगामी 22 सितंबर से आरंभ हो रहे नवरात्रि पर्व के दृष्टिगत श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला उर्फ ‘रिंकू’ ने सोमवार को नगर क्षेत्र के प्रमुख देवी मंदिरों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पालिकाध्यक्ष सबसे पहले खुटार रोड स्थित मंगला देवी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर परिसर की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की। इसके उपरांत वे मोहल्ला मुन्नूगंज स्थित रक्षा देवी मंदिर तथा शिवम चौराहा स्थित दुर्गा मंदिर भी पहुंचे।
पालिका अध्यक्ष ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंदिर परिसरों की सफाई सुनिश्चित की जाए तथा चूने से रेखांकन (लाइनिंग) किया जाए ताकि श्रद्धालुओं को सुगम मार्ग मिल सके। विशेष रूप से दुर्गा मंदिर के पास क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत कार्य को प्राथमिकता पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसआई संदीप वर्मा, जूनियर इंजीनियर अनिल यादव, आदर्श मिश्रा, सहायक लेखाकार मोहित अवस्थी, सफाई नायक संजय, रविंद्र कटियार, लवकुश अवस्थी एवं शत्रोहन मिश्रा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने समीर मोदी की जमानत याचिका का विरोध किया
Ballia : प्रधानाध्यापक को गोली मारने वाला एक बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार