लखीमपुर : मुक्तिधाम सौंदर्यीकरण कार्य का पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने किया निरीक्षण

गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर : नगर के प्रमुख धार्मिक स्थल मुक्तिधाम में चल रहे सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों का शुक्रवार सुबह नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता की गहनता से जाँच की और आवश्यक निर्देश भी दिए। उनके साथ खाद्य एवं सफाई निरीक्षक संदीप वर्मा, जूनियर इंजीनियर अनिल यादव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

नगर पालिका द्वारा लगभग 33.40 लाख रुपये की लागत से मुक्तिधाम में आधुनिक सुविधाओं से युक्त निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसमें छह नए अंत्येष्टि स्थल, इंटरलॉकिंग कार्य, लकड़ी रखने का हॉल, एक गार्बेज यार्ड तथा तीन स्नानागार का निर्माण शामिल है। इन सभी कार्यों का उद्देश्य शोकाकुल परिवारों को बेहतर एवं सम्मानजनक अंतिम संस्कार की सुविधाएँ उपलब्ध कराना है।

निरीक्षण के दौरान पालिकाध्यक्ष ने बताया कि नगर पालिका का प्रयास है कि मुक्तिधाम न केवल साफ-सुथरा हो, बल्कि वहाँ आने वाले शोकाकुल परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने जानकारी दी कि सौंदर्यीकरण के तहत दो बॉडी चिलर स्थापित किए जाएंगे, जिन्हें ई-रिक्शा के माध्यम से मृतक के घर तक पहुँचाया जाएगा। साथ ही मुक्तिधाम परिसर में बैठने के लिए स्टील की बेंच, साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था तथा लकड़ी व स्नान आदि की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

पालिका अध्यक्ष ने यह भी बताया कि मुक्तिधाम में 600 कुंतल लकड़ी की व्यवस्था की गई है, ताकि अंतिम संस्कार में किसी प्रकार की कमी न हो। वर्तमान में मुक्तिधाम परिसर में फैले झाड़-झंखाड़ और बरसाती घास की सफाई का कार्य भी नगर पालिका द्वारा कराया जा रहा है, जिसका उन्होंने स्वयं निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मोहित अवस्थी, विजय मिश्रा, रविंद्र कटियार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पालिकाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और तय समयसीमा के भीतर सभी कार्य पूरे हों। नगर पालिका द्वारा उठाया गया यह कदम न केवल शहर की सुंदरता में वृद्धि करेगा, बल्कि अंतिम संस्कार जैसी संवेदनशील प्रक्रिया को भी अधिक व्यवस्थित और सहज बनाएगा।

ये भी पढ़ें: टांडा पुल की होगी मरम्मत… 11 सितंबर से ठप रहेगा लुंबिनी-दुद्धी मार्ग का आवागमन

गाजियाबाद : राखी पहलवान का आमरण अनशन समाप्त, एसीपी ने दिलाया न्याय का भरोसा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें