Lakhimpur: कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच मोहर्रम जुलूस संपन्न, पुलिस बल ने निभाई अहम भूमिका

Lakhimpur: गोला गोकर्णनाथ में मोहर्रम के अवसर पर कस्बे में निकाले गए जुलूस को शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए थे। प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह के निर्देशन में वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा, जिससे जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हो सका।

जुलूस के दौरान उपनिरीक्षक राजन कुमार, टीएसआई सचिन गंगवार, उपनिरीक्षक युवराज बाल्यान, जितेंद्र सिंह और मोहम्मद अनीश लगातार फोर्स के साथ क्षेत्र में गश्त करते रहे। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला उपनिरीक्षक बबिता पटवा और सर्वेश मौर्या की अगुवाई में महिला कांस्टेबलों की टीम भी सक्रिय रही।

सुरक्षा व्यवस्था में कांस्टेबल राम भूल वर्मा, अनुज सागर, बृजेश कुमार, मोनू कुमार, जीशान अली, उर्वेश यादव और बॉबी कुमार ने लगातार निगरानी बनाए रखी। वहीं, महिला कांस्टेबलों में रश्मी अग्निहोत्री, हिमानी शर्मा, कंचन त्रिपाठी और प्रियंका सचिन ने भी मोर्चा संभाले रखा।

प्रशासन की ओर से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। सभी प्रमुख मार्गों, चौराहों और संवेदनशील स्थलों पर सतर्क निगरानी रखी गई। जुलूस के मार्ग में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पुलिसकर्मी पैदल मार्च करते रहे। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन को पूरा सहयोग दिया। पुलिस बल की सक्रियता और सतर्कता के चलते मोहर्रम का जुलूस पूरी तरह शांतिपूर्ण और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस प्रशासन की सराहना की है।

ये भी पढ़ें:

मुहर्रम के जुलूस में भारी बवाल : इन राज्यों में भिड़ंत, कई घायल, बढ़ाई गई सुरक्षा
https://bhaskardigital.com/huge-uproar-in-muharram-procession-clashes-in-these-states-many-injured-security-beefed-up/

जालौन में कागज फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
https://bhaskardigital.com/fire-broke-out-in-a-paper-factory-in-jalaun-goods-worth-lakhs-burnt-to-ashes/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत