
लखीमपुर खीरी। मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ नेता ऋषि संतोष कुमार शर्मा ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उत्तर प्रदेश में मनरेगा से जुड़े मजदूरों, मिस्त्रियों और समाज के समग्र कल्याण से संबंधित अनेक ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से ऋषि संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि उन्होंने उपमुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें मनरेगा से जुड़े श्रमिकों को समय पर भुगतान, स्थायी रोजगार की संभावनाएं, प्रशिक्षण कार्यक्रमों का विस्तार और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के समावेश जैसी कई महत्वपूर्ण मांगें शामिल थीं।
मुलाकात के दौरान महासंघ के राष्ट्रीय सोशल मीडिया सेल प्रभारी मिश्रा शर्मा भी मौजूद रहे। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि पत्र में उल्लिखित सभी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराया जाएगा।
कल होगी अहम बैठक, बड़े नेताओं से मिलेंगे शर्मा

ऋषि संतोष कुमार शर्मा ने आगे बताया कि 27 मई 2025 को वह लखनऊ में प्रदेश के अन्य शीर्ष नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। इसमें उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु, कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान, पंचायत मंत्री सहित उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह शामिल हैं।
इन बैठकों में प्रदेश में मनरेगा की जमीनी हकीकत, पंचायत स्तर पर निर्माण कार्यों में मिस्त्रियों की भूमिका, पारदर्शिता और श्रमिक कल्याण से जुड़ी नीतियों पर गहन चर्चा होगी।
आंदोलन नहीं, समाधान की राह पर महासंघ
महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि संगठन का उद्देश्य टकराव नहीं, बल्कि संवाद के माध्यम से समाधान खोजना है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार सकारात्मक रुख बनाए रखती है तो लाखों श्रमिकों और मिस्त्रियों के जीवन में बड़ा बदलाव संभव है।
यह भी पढ़ें – रिश्तों तक दरार : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, कहा-‘इनके संस्कार हमारे…
https://bhaskardigital.com/cracks-in-relationships-rjd-supremo-lalu-yadav-expelled-tej-pratap-from-the-party-and-family-said-his-values-are-ours/