लखीमपुर : विधायक ने 2850 करोड़ के बन रहे पी.एल.ए. प्लांट का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

  • विधायक अमन गिरि ने निर्माण कार्य की प्रगति का लिया जायजा

लखीमपुर खीरी। जनपद के गोला विधानसभा क्षेत्र के कुंभी गांव में 2850 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे बहुप्रतीक्षित पी.एल.ए. प्लांट के निर्माण कार्य का रविवार को क्षेत्रीय विधायक अमन गिरि ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लांट से जुड़े निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान विधायक ने ग्राम देविहाना में हाईवे मार्ग में आने वाली जमीन और यज्ञशाला की स्थिति को लेकर भी मौके पर जाकर मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिया।

यज्ञशाला के पुनर्स्थापन का आदेश

निरीक्षण के उपरांत विधायक ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को तत्काल मौके पर बुलाया और ग्रामवासियों एवं किसानों की उपस्थिति में चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि यज्ञशाला को गांव में ही दूसरी उपयुक्त जगह पर भव्य रूप से स्थापित किया जाए ताकि धार्मिक आस्था से कोई समझौता न हो।

विधायक अमन गिरि ने यह भी स्पष्ट किया कि गांव के पास प्रस्तावित रोड का निर्माण कार्य यज्ञशाला के पुनर्स्थापन के बाद ही शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी जमीन के एवज में उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा और किसी प्रकार की अनदेखी नहीं होगी।

जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की रही मौजूदगी

निरीक्षण के दौरान कई जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे। इनमें अवधेश मिश्रा, सच्चिदानन्द शुक्ला, अमीरनगर के प्रधान अब्दुल अज़ीज़ खान, आत्मानंद शुक्ला, जय सिंह, जुबैर खान, प्रधान संदीप सिंह, रघुवीर सिंह, हैप्पी सिंह, सरोज कुमार, आशीष सिंह, जितेन्द्र अर्कवंशी, बलवीर अर्कवंशी, गोल्डी सिंह और रामगोपाल राठौर प्रमुख रूप से शामिल रहे।

क्षेत्र को मिलेगा आर्थिक संबल

गौरतलब है कि कुंभी गांव में निर्माणाधीन यह पी.एल.ए. प्लांट क्षेत्रीय विकास की दृष्टि से एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे न केवल स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि क्षेत्र को आर्थिक रूप से भी मजबूती मिलेगी। विधायक अमन गिरि ने यह आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य में स्थानीय मजदूरों और संसाधनों को प्राथमिकता दी जाएगी।

विधायक के इस सक्रिय प्रयास से ग्रामीणों में उम्मीद और भरोसे का माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में सहयोग देने का आश्वासन देते हुए विधायक का आभार जताया।

यह भी पढ़ें – भारत में कोविड के नए वेरिएंट्स की दस्तक : अब नोएडा में सामने आया मामला, 55 वर्षीय महिला पाई गई संक्रमित
https://bhaskardigital.com/new-variants-of-covid-knock-in-india-now-a-case-has-come-up-in-noida-55-year-old-woman-found-infected/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

25 से 30 मई तक भयंकर बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार किस संकट में फंसी? कश्मीर के पूंछ के लोगों से क्या बोलें राहुल गांधी ? अब तेज प्रताप यादव बॉडी बना रहे हैं.. जो सिंदूर मिटाने चले थे वो मिट्टी में मिल गए : पीएम मोदी