
- अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रचकर परिवार को किया गुमराह
लखीमपुर खीरी, निघासन। सिंगाही थाना क्षेत्र के लालापुर गांव में एक महिला ने पुलिस को झूठी अपहरण की सूचना देकर न सिर्फ पुलिस की मुसीबतें बढ़ा दीं बल्कि गांव में भी सनसनी फैला दी। दरअसल, ग्राम पंचायत लालापुर निवासी माधुरी देवी ने पुलिस को फोन कर बताया कि दो अज्ञात कार सवार उनके घर आए थे। उन्होंने खुद को महिला के करीबी रिश्तेदार बताया और रात में उसके घर पर रुके।
महिला ने पुलिस को बताया कि शनिवार सुबह वही लोग उसके पति रंजीत और पड़ोसी रामकिशोर को काम दिलाने के बहाने कार में बैठाकर अपने साथ ले गए। महिला ने यह भी दावा किया कि कार चालक ने अपने एक साथी को गांव में ही छोड़ दिया, जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और जांच शुरू की। काफी छानबीन के बाद सच्चाई सामने आई कि यह पूरी कहानी झूठी थी। पुलिस की जांच में यह साफ हुआ कि जिस अपहरण की सूचना दी गई थी, असल में ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था। सभी लोग पहले से एक-दूसरे को जानते थे।
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि जिस कार से लोगों के जाने की बात कही गई थी, उसे कड़िया डांगा इलाके से बरामद कर लिया गया है। जांच में यह भी सामने आया कि शुक्रवार रात सभी ने साथ में खाना खाया था और शनिवार सुबह वे अपनी मर्जी से बेलापरसुआ चले गए थे।
पुलिस ने कार चालक की पहचान सूरतनगर, कोतवाली तिकुनिया निवासी गुरविंदर सिंह के रूप में की। इस झूठी सूचना और असत्य घटनाक्रम के चलते पुलिस ने रंजीत (25 वर्ष), रामकिशोर (60 वर्ष), योगेंद्र (19 वर्ष) और प्रद्युम्न कुमार (27 वर्ष) के खिलाफ शांति भंग की धारा में चालान कर दिया है।