लखीमपुर : नाबालिग से दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को धर-दबोचा

लखीमपुर खीरी। निघासन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक युवक द्वारा नाबालिक लड़की को अपनी हवस का शिकार बना डाला, आरोपी ने नाबालिग पुत्री को घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया उसके बाद कार्यवाही करने पर परिजनो को जान से मारने की धमकी भी दी, दुष्कर्म करने वाले आरोपी को निघासन पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल भेज दिया। आपको बताते चलें कि निघासन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित पिता ने निघासन कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को घर में अकेला पाकर गांव के ही एक युवक ने घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद कार्यवाही करने पर परिजनो को जान से मारने की धमकी भी दी।

पीड़ित पिता की तहरीर पर निघासन कोतवाल प्रभातेश कुमार ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376(3), 506, 5/6 पोक्सो अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राममिलन यादव के नेतृत्व में कांस्टेबल लवकुश यादव, दिनेश कुमार के साथ एक टीम गठित की, पुलिस टीम ने आरोपी रामनरेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप