लखीमपुर : बंगाल में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित सौंपा ज्ञापन

लखीमपुर खीरी। पश्चिम बंगाल में रामनवमी और हनुमान जयंती के अवसर पर हिंदू समाज की शोभायात्राओं पर हुए हमलों और मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाओं के विरोध में लखीमपुर खीरी के नागरिकों ने डीएम कार्यालय के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज क्षेत्र में एक ही परिवार के दो सदस्यों की हत्या समेत कई घटनाओं का उल्लेख करते हुए इन्हें सुनियोजित साजिश बताया गया है। ज्ञापन में राष्ट्रपति से मांग की गई है कि इन घटनाओं की निष्पक्ष जांच कराई जाए, पीड़ित परिवारों को न्याय और मुआवजा दिया जाए और पश्चिम बंगाल में अनुच्छेद 356 के तहत राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए। साथ ही, देशभर में सांप्रदायिक घटनाओं की निगरानी के लिए एक राष्ट्रीय आयोग के गठन की भी मांग की गई है।

यह ज्ञापन ‘सनातन फोर्स (भारत)’ के संस्थापक एडवोकेट राहुल तिवारी के नेतृत्व में डीएम कार्यालय में सौंपा गया। उन्होंने कहा कि बंगाल में हो रही घटनाएं संविधान की मूल भावना के खिलाफ हैं और इस पर केंद्र सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर