लखीमपुर : दहेज के लिए विवाहिता को फंदे पर लटकाया, 5 साल पहले हुई थी शादी, पति और देवर पर हत्या का आरोप

  • ससुराल वाले मांग रहे थे बाइक, पति और देवर पर हत्या का आरोप

लखीमपुर खीरी, ईसानगर। जिले के ईसानगर थाना क्षेत्र के बिलौली गांव में दहेज हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। विवाहिता मायादेवी (25) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके वालों ने पति पवन निषाद और उसके बड़े भाई कैलाश पर फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

5 साल पहले हुई थी शादी, बाइक की हो रही थी लगातार मांग

मायादेवी के भाई गंगाराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बहन की शादी करीब 5 वर्ष पूर्व पवन निषाद पुत्र खेलावन निषाद निवासी बिलौली से हुई थी। शादी में सामर्थ्यानुसार दान-दहेज भी दिया गया था। लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष की तरफ से बाइक की मांग की जा रही थी। मायादेवी को अक्सर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था।

मना करने पर हत्या कर दी

गंगाराम ने बताया कि जब बहन ने यह बात घर पर बताई तो उन्होंने खुद पवन और कैलाश से बात कर दहेज में बाइक देने में असमर्थता जताई। लेकिन इससे ससुराल वाले और ज्यादा नाराज हो गए। 19 अप्रैल की रात 2 बजे मायादेवी की फांसी पर लटकाकर हत्या कर दी गई।

सूचना मिलने पर पहुंचे मायके वाले, कराया पोस्टमार्टम

घटना की सूचना मिलने पर गंगाराम अपने परिजनों के साथ गांव बिलौली पहुंचा। मायादेवी का शव देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। गंगाराम ने सदमे में होने के कारण रिपोर्ट देरी से दर्ज कराई।

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने गंगाराम की तहरीर पर पवन निषाद और कैलाश निषाद के खिलाफ दहेज हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक धौरहरा को सौंपी गई है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे