
- 14 मई को भूमि पूजन
गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुर)। नगर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में शुमार मां मंगला देवी मंदिर का अब शीघ्र ही सौंदर्यीकरण कार्य आरंभ होने जा रहा है। मंदिर को भव्य स्वरूप देने के लिए 1 करोड़ 53 लाख रुपये की परियोजना स्वीकृत की गई है। इस महत्वाकांक्षी योजना का खाका तैयार करने पहुंचे विधायक अमन गिरि ने शनिवार को मंदिर परिसर का गहन निरीक्षण किया। वे 14 मई को प्रातः 9 बजे भूमि पूजन कर सौंदर्यीकरण कार्य का विधिवत शुभारंभ करेंगे।
नगर में धार्मिक आस्था का केंद्र है मां मंगला देवी मंदिर
खुटार रोड स्थित पश्चिमी दीक्षिताना मोहल्ले में स्थित यह मंदिर क्षेत्र की आस्था का प्रमुख केंद्र है। शारदीय नवरात्र सहित पूरे वर्ष भर यहां श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रहती है। यह मंदिर सिर्फ धार्मिक दृष्टि से ही नहीं, सामाजिक समरसता का भी प्रतीक है। मंदिर में देवी भक्तों की बड़ी संख्या और इसकी ऐतिहासिक पहचान को देखते हुए सौंदर्यीकरण की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी।
विधायक की पहल पर मिली स्वीकृति
विधायक अमन गिरि ने नगर विकास मंत्री एके शर्मा से मुलाकात कर मंदिर के विकास के लिए निधि स्वीकृत कराई। उन्होंने बताया कि इस धनराशि से मंदिर में सौंदर्यीकरण, हॉल, यज्ञ स्थल, विद्युत सज्जा (लाइटिंग), शौचालय, इंटरलॉकिंग पथ, आरओ सिस्टम, समरसेबल पंप आदि का निर्माण कराया जाएगा, जिससे मंदिर एक आधुनिक सुविधाओं से युक्त धार्मिक स्थल के रूप में सामने आएगा।
स्थानीय लोगों में खुशी की लहर
मंदिर कमेटी के सदस्य केके शुक्ला ने जानकारी दी कि भूमि पूजन के दिन कार्यक्रम में क्षेत्रीय श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या मौजूद रहेगी। उन्होंने बताया कि यह कार्य मंदिर की गरिमा और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।
इस मौके पर भाजपा नेता अनुराग मिश्रा, शशिकांत मिश्रा, पंकज गुप्ता, केके शुक्ला समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें – भारत-पाक तनाव के बीच टेरिटोरियल आर्मी को मिली जिम्मेदारी, जानिए इसकी भूमिका और ताक़त