Lakhimpur : नन्हे हाथों ने रची रौशनी…दीया सजाने की प्रतियोगिता में बच्चों की सृजनशीलता ने जीता दिल

Gola, Lakhimpur Kheri : दीपावली से पूर्व सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गोला में बुधवार को दिया डेकोरेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कक्षा 1 से 6 तक के नन्हे छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए साधारण मिट्टी के दीयों को अपनी कल्पनाशक्ति से रंगों, ग्लिटर, मोतियों और शीशियों से सजाकर सुंदर कलाकृतियों में बदल दिया।

विद्यालय के प्रत्येक कक्षा-कक्ष में बच्चों का उत्साह देखने लायक था। कोई फूलों की पंखुड़ियों से दीया सजा रहा था, तो कोई रंगीन बिंदियों से आकर्षक डिज़ाइन बना रहा था। पूरे परिसर में सृजन और उल्लास का माहौल छाया रहा।

इस प्रतियोगिता का आयोजन हेड मिस्ट्रेस सिस्टर स्नेहा के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा —
“दीयों को सजाना केवल एक कला नहीं, बल्कि प्रेम, सृजन और परंपरा से जुड़ाव का प्रतीक है। बच्चे जब अपने हाथों से इन्हें गढ़ते हैं, तो उनमें आत्मविश्वास और कल्पनाशक्ति का विकास होता है।”

विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर अनूप टिर्की ने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि दीप रौशनी का नहीं, बल्कि मन के उजाले का प्रतीक है। जब बच्चे इसे बनाते हैं, तो उनमें संस्कार और सकारात्मक सोच की ज्योति जलती है।

प्रतियोगिता में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी सक्रिय भूमिका निभाई और बच्चों को सजावट के दौरान मार्गदर्शन व उत्साहवर्धन दिया। सभी ने मिलकर इस कार्यक्रम को दीपोत्सव की तरह आनंदमय बना दिया।

कार्यक्रम के अंत में बच्चों की कलात्मक प्रतिभा की सराहना की गई। छोटे-छोटे हाथों से सजे दीयों ने विद्यालय परिसर को इस तरह जगमगाया, मानो दीपावली का त्योहार पहले ही दस्तक दे गया हो।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें