
- पलिया सीएचसी में भर्ती, हालत गंभीर
लखीमपुर खीरी। जनपद के मझगई थाना क्षेत्र के गांव मुर्गहा में रविवार की सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब एक 12 वर्षीय मासूम पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए किशोर को आनन-फानन में पलिया सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस हादसे के बाद से गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुर्गहा निवासी सुरेन्द्र कुमार का 12 वर्षीय पुत्र भोला सुबह गांव के पश्चिम दिशा में लगभग तीन किलोमीटर दूर खेत में काम कर रहे अपने नाना छत्रपाल को खाना देने जा रहा था। इसी दौरान गन्ने के खेत में घात लगाए बैठे तेंदुए ने अचानक उस पर हमला कर दिया। भोला की चीख सुनकर पीछे-पीछे आ रहे वन रक्षक रंजीत कुमार और देशराज मौके पर दौड़े। उन्होंने देखा कि तेंदुआ बच्चे को ज़मीन पर पटक कर नोंच रहा था।
बिना अपनी जान की परवाह किए दोनों वन रक्षकों ने लाठी-डंडों से तेंदुए पर हमला कर दिया। काफी मशक्कत के बाद तेंदुआ बच्चे को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। तेंदुए के हमले में भोला की पीठ और गर्दन पर गहरे घाव हो गए हैं। वन रक्षकों की तत्परता और साहस से एक बड़ा हादसा टल गया।

घायल बच्चे को परिजन तुरंत घर लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव में भी अफरा-तफरी मच गई। परिजन उसे तत्काल पलिया सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
इस संबंध में मझगई रेंज के रेंजर अंकित सिंह ने बताया कि ग्रामीण लकड़ी बीनने या खेतों के काम से अक्सर जंगल की ओर चले जाते हैं, जबकि उन्हें मना किया गया है। उन्होंने बताया कि घटना के समय स्टाफ मौजूद था, जिन्होंने बहादुरी दिखाकर बच्चे की जान बचाई है।
ग्रामीणों में दहशत, सुरक्षा व्यवस्था की मांग
घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और तेंदुओं की गतिविधियों पर नजर रखने की मांग की है। वहीं, बच्चों और महिलाओं का जंगल या खेतों की ओर जाना अब खतरे से खाली नहीं माना जा रहा।
यह भी पढ़ें – भारत में कोविड के नए वेरिएंट्स की दस्तक : अब नोएडा में सामने आया मामला, 55 वर्षीय महिला पाई गई संक्रमित
https://bhaskardigital.com/new-variants-of-covid-knock-in-india-now-a-case-has-come-up-in-noida-55-year-old-woman-found-infected/