
- दाखिल-खारिज में लापरवाही पर सेंट्रल बार का बड़ा फैसला,
- सामूहिक अवकाश का ऐलान
Gola Gokarnanath, Lakhimpur : तहसील परिसर में गुरुवार को उस वक्त माहौल गरमा गया जब सेंट्रल बार एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तहसील की अदालतों में हो रही मनमानी और लापरवाही के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। अधिवक्ताओं ने कहा कि अविवादित दाखिल-खारिज पत्रावलियों पर भी समय से आदेश पारित नहीं किए जा रहे हैं, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सामूहिक अवकाश पर रहेंगे सभी वकील
एसोसिएशन की आमसभा में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि जब तक शासनादेश के अनुसार दाखिल-खारिज की प्रक्रिया को नियमित नहीं किया जाता, तब तक सभी अधिवक्ता सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता सेंट्रल बार अध्यक्ष और मंत्री ने की।
वकीलों का कहना है कि तहसीलदार, नायब तहसीलदार और एसडीएम कोर्ट में आम जनता के कार्यों में अनावश्यक विलंब कर न्यायिक व्यवस्था को मज़ाक बना दिया गया है।
इन अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन में भाग: