लखीमपुर : दाखिल-खारिज में लापरवाही पर अधिवक्ताओं का फूटा गुस्सा, दूसरे दिन भी हड़ताल जारी

गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन तहसील गौला गोकर्णनाथ के अधिवक्ताओं ने दाखिल-खारिज की अविवादित पत्रावलियों में आदेश न पारित होने को लेकर गहरा रोष व्यक्त किया है। साथ ही आज दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन के साथ हड़ताल जारी रही। अधिवक्ताओं ने इसे प्रशासनिक उदासीनता बताते हुए सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा की है।

दिनांक 10 सितम्बर 2025 को बार एसोसिएशन की एक आपातकालीन आम सभा आहूत की गई, जिसमें अध्यक्ष के. के. शुक्ला एड. व महामंत्री अनूप वर्मा एड. की अध्यक्षता में यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया कि जब तक शासनादेश के अनुसार दाखिल-खारिज की अविवादित पत्रावलियों में आदेश पारित नहीं किया जाता, अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

आज 18 सितम्बर 2025 को बार के अध्यक्ष व मंत्रियों के नेतृत्व में तहसील परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए और उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी की।

विरोध प्रदर्शन में शामिल प्रमुख अधिवक्ता

नरेश सिंह तोमर एड., लाल बिहारी वर्मा एड., नरेन्द्र शुक्ला (रायगढ़) एड., आदर्श वर्मा एड., नीरज मिश्रा एड., हरिनाम पांडेय एड., राकेश त्रिपाठी एड., सर्वशक्ति सिंह एड., सन्तकुमार भारती एड., बच्चा बाबू एड., सत्य नारायण गण्डेय एड., अरुण दीक्षित एड., अवधेश वर्मा एड., विजय वर्मा एड., संजीव यादव एड., राम किशोर वर्मा एड. मनोज सक्सेना एड. (नोटरी) सहित कई अधिवक्ता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे। कोषाध्यक्ष अमित मिश्रा व संयुक्त मंत्री सुमित गिरी ने कहा कि यदि प्रशासन जल्द ही उचित कार्रवाई नहीं करता तो यह आंदोलन और अधिक उग्र किया जाएगा।

यह भी पढ़े : पत्नी ने सुनाई पति की हैवानियत! बेटी पैदा हुई तो पेट्रोल पिलाया, पीट-पीटकर घर से निकाला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें