लखीमपुर: 1 मई को गोला में मनाया जाएगा मजदूर दिवस, 11 सूत्रीय मांगों का राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को सौंपा जाएगा ज्ञापन

  • नशरुद्दीन विलोबी मेमोरियल हॉल में होगा विशाल कार्यक्रम,

लखीमपुर (गोला गोकर्णनाथ)। मनरेगा मजदूर मिस्त्री महासंघ भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ नेता ऋषि संतोष कुमार शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आगामी 1 मई 2025, बुधवार को विश्व श्रमिक दिवस के मौके पर गोला के नशरुद्दीन विलोबी मेमोरियल हॉल के टीनशेड प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।

इस अवसर पर मजदूरों, मिस्त्रियों, ग्राम पंचायत सदस्यों, अति पिछड़े व दलित समुदायों, अधिवक्ताओं, किसानों, पत्रकारों और खुदरा व्यापारियों की समस्याओं और उनके भविष्य को लेकर गहन चर्चा होगी।

भारत के 40 करोड़ मजदूरों की आवाज बनेगा यह मंच
ऋषि संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि यह केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि भारत के 40 करोड़ मजदूरों, 16 करोड़ विश्वकर्मा वैज्ञानिकों, 14 करोड़ किसानों, 35 लाख ग्राम पंचायत सदस्यों और समाज के उन 50 उपेक्षित जातियों की आवाज बनेगा, जो दशकों से उपेक्षित और वंचित हैं।

राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को सौंपा जाएगा ज्ञापन
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में एक 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन तैयार कर जिलाधिकारी खीरी के माध्यम से देश की शीर्ष संवैधानिक संस्थाओं को भेजा जाएगा। इसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, भारत के मुख्य न्यायाधीश, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी ज्ञापन सौंपे जाने की बात कही गई है।

मुद्दे जो होंगे केंद्र में
श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाने, ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करने, सभी विभागों में नियमित नियुक्तियों की मांग के साथ-साथ गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मूलभूत मुद्दों पर ठोस कार्रवाई की मांग की जाएगी।

विशेष आमंत्रण
शर्मा ने प्रेस के माध्यम से सभी सामाजिक, मजदूर, अधिवक्ता, पत्रकार और किसान संगठनों से अनुरोध किया कि वे बड़ी संख्या में आकर इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाएं और मजलूमों की आवाज को बुलंद करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत