लखीमपुर खीरी : युवती को बहला फुसला कर ले गया युवक

लखीमपुर खीरी के थाना गोला क्षेत्र के एक् ग्राम से एक 21 वर्षीय युवती के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि गांव का ही युवक पवन गिरि उर्फ मोनू, अपने परिवार के सहयोग से उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।

घटना 23 मई की रात लगभग 11 बजे की बताई जा रही है। प्राथमिकी के अनुसार, युवती अपने साथ एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक सोने की चेन और ₹10,000 नकद भी ले गई है। पिता का आरोप है कि घटना के समय वह और उनका बेटा रिश्तेदारी में गए हुए थे, और घर में बेटी अकेली थी।

पीड़ित ने यह भी आशंका जताई है कि आरोपी और उसके परिवार द्वारा उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी घटना घटित की जा सकती है। उन्होंने कोतवाली गोला में तहरीर देकर बेटी की तत्काल खोजबीन और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है

यह भी पढ़े : राजस्थान में IB ने पकड़ा एक और जासूस कासिम, दिल्ली में रहता था, पाकिस्तान में शादी की

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें