लखीमपुर खीरी : नेत्रहीन युवक का आरोप- ‘भाभी दे रहीं जान से मारने की धमकी’, केस दर्ज

लखीमपुर खीरी। थाना खमरिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अल्लीपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक नेत्रहीन (दृष्टिबाधित) युवक ने अपनी ही भाभी और दो स्थानीय युवकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले में थाना खमरिया में प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित महेन्द्र कुमार मिश्रा पुत्र विसम्भर दयाल, निवासी ग्राम अल्लीपुर, दोनों आंखों से पूर्णतः दिव्यांग हैं। उन्होंने पुलिस को दी गई अपनी लिखित तहरीर में बताया कि उनके बड़े भाई अवधराम मिश्रा लखनऊ में कार्यरत हैं और उनकी पत्नी अनीता मिश्रा गांव में अकेली रहती हैं।

पीड़ित का आरोप है कि गांव के ही दो युवक-फूलचन्द यादव, प्रेमचन्द यादव पुत्र बेचेलाल यादव
उसके परिवार को परेशान करते हैं। उसकी भाभी भी उन लोगो से मिली है और वह जान से मरवा देने की धमकी दे रही हैं। फूलचन्द और प्रेमचन्द यादव उन्हें अपशब्द कहते हुए मारने दौड़े, साथ ही जान से मारने की धमकी दे डाली।

तहरीर के अनुसार, मामला 2 मई 2025 को थाना खमरिया में दर्ज हुआ। जांच अधिकारी उपनिरीक्षक सुनील बाबू अवस्थी को मामले की विवेचना सौंपी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें