पति और ससुराल वाले मारते हैं… दहेज उत्पीड़न से परेशान महिला पहुंची थाने

  • दहेज उत्पीड़न से परेशान महिला ने लगाई न्याय की गुहार
  • थाने पहुंचकर की शिकायत, मुकदमा दर्ज
  • महिला बोली- पति और ससुराल वाले करते हैं मारपीट
  • मांगते है दहेज़ का शेष समान व पचास हजार रूपए

लखीमपुर खीरी। ईसानगर थाना क्षेत्र के बादलीपुर गांव की एक महिला ने दहेज उत्पीड़न के मामले में अपने ससुराल वालों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर न्याय की मांग की है। पीड़िता चांदनी पत्नी मेराज ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी करीब 5 साल पहले मेराज पुत्र गुड्डू से हुई थी, और शादी के बाद से ही उसे उसके ससुराल वाले लगातार दहेज के लिए परेशान कर रहे हैं।

चांदनी ने आरोप लगाया कि उसके पति और ससुराल के अन्य सदस्य उसे 50 हजार रुपये दहेज और अन्य सामान की मांग को लेकर अनगिनत बार गालियां देते हुए मारपीट करते हैं। उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने के अलावा, घर का खर्च भी नहीं देने का आरोप लगाया गया है।

हाल ही में, 30 मार्च 2025 को रात्रि 8 बजे, उसके ससुराल वालों ने फिर से उसे गालियां देते हुए मारा—पीटा और घर से भगा दिया। इस घटना के बाद पीड़िता ने ईसानगर थाने में पहुंचकर लिखित तहरीर दी।

थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र गंगवार ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर बी. एन. एस एवं दहेज प्रतिबंध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत