लखीमपुर खीरी : पति की मारपीट व धमकियों से परेशान महिला ने मांगी सुरक्षा, मकान खाली कराने की भी मांग

लखीमपुर खीरी : पति की मारपीट और जान से मारने की धमकियों से परेशान एक महिला ने तहसील और कोतवाली प्रभारी से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। साथ ही महिला ने अपने नाम पर बने मकान से पति को निकालने की मांग भी की है।

ग्राम अजीत नगर पलिया देहात की रहने वाली स्वेता वर्मा पत्नी राजकुमार वर्मा ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता है। महिला ने बताया कि उसके पति ने उसे दीवार से पटक-पटककर मारा और जान से मारने की धमकी दी। महिला का आरोप है कि उसका पति उसकी 16 वर्षीय बेटी के सामने भी गाली-गलौज करता है और उसे भी जान से मारने की धमकी देता है, जिससे वह मानसिक रूप से काफी परेशान है।

स्वेता वर्मा ने कहा कि पति की हिंसा और आए दिन के विवाद से उसकी और उसकी बेटी की जान को खतरा बना हुआ है। महिला ने अपने नाम पर बने मकान से पति को बाहर निकालने और जानमाल की सुरक्षा के लिए प्रशासन से मदद की मांग की है। महिला ने तहसील और पुलिस प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई कर उसे और उसकी बेटी को राहत दिलाने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…