उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में सरजू सहकारी चीनी मिल बेलरायां के गन्ना सेंटर पर ढुलाई ठेकेदार की मनमानी के चलते गन्ना किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा मिर्जागंज रकेहटी गन्ना क्रय केंद्र पर प्रतिदिन के हिसाब से एक दो ट्रकों को भेजकर गन्ना का उठान कराया जा रहा है। इससे सेंटर पर जाम की स्थिति बनी हुई है, तीन चार दिन बाद किसान सेंटर से अपने ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर घर वापस जा रहा है।
मंगलवार को गुस्साए किसानों ने तौल के बाद गन्ने को जमीन पर पलटने लगे हैं। जब इस बाबत चीनी मिल के जीएम से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन नहीं उठा। वहीं मिल के सीसीओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मिल में जाम की स्थिति के चलते ट्रक खाली नहीं हुए हैं, मिल के सुचारू रूप से चलने पर समस्या का स्वतः समाधान हो जाएगा।
वहीं गन्ना ट्रांसपोर्टर से जब किसानों ने बात की तो उन्होंने फोन पर ही किसानों को गलियां देनी शुरू कर दी। ठेकेदार द्वारा फोन पर की गई अभद्रता के चलते गुस्साए किसानों ठेकेदार के खिलाफ सेंटर पर ही प्रदर्शन शुरू कर दिया।