हरदोई : गैंगस्टर एक्ट में फरार 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 4 की तलाश जारी

  • हत्या, डकैती, गैंगस्टर एक्ट और गौ हत्या जैसे गंभीर हैं अपराध
  • कानपुर व हरदोई जिलों में देता था घटनाओं को अंजाम

सण्डीला, हरदोई । कोतवाली सण्डीला पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में फरार 25,000 रुपये का इनामी बदमाश सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया है। सद्दाम कानपुर ग्रामीण क्षेत्र के गांव अफ़सरिया का निवासी है।

14 फरवरी 2025 को थाना कासिमपुर में सद्दाम सहित छह व्यक्तियों पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उन सभी पर आर्थिक और शारीरिक लाभ के लिए सामाजिक गतिविधियाँ करने का आरोप है। सद्दाम के खिलाफ कुल पांच मामले हैं। इनमें हत्या, डकैती, गैंगस्टर एक्ट और गौ हत्या जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। ये मामले थाना सिटी, भोगनीपुर और कासिमपुर में सूचीबद्ध हैं।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने सद्दाम की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस अब आरोपी को अदालत में पेश करेगी। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी टीम की प्रशंसा की है। इसके अतिरिक्त इंस्पेक्टर सण्डीला इख्तियार हुसैन ने बताया की बाकी फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें