उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में बगैर अनुमति मेले मे बड़े बड़े झूले मौत कुआं का खेलसंचालित किया जा रहा है। जानकारी होने पर मेला स्थल पहुंचकर कुछ ग्रामीणों ने पड़ताल की। इस दौरान मेला संचालक कोई अनुमति नहीं दिखा सके सिर्फ एक दूसरे पर टालते नजर आए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना अधिकारियों सहित मीडिया को दी। जानकारी करने पर उपजिलाधिकारी धौरहरा ने बताया कि आयोजक ने केवल मेला लगाने की परमिशन ली थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र धौरहरा तहसील धौरहरा के नजदीक गुदरिया ग्राम पंचायत में हाईवे किनारे मेन रोड के पास भव्य मेले का आयोजन किया गया है। मेले में ऊंचे झूले, डांस झूला, रेल झूला, नाव झूला व मिठाई समेत तमाम दुकानें व मौत का कुआं भी लगाया गया है। बिना परमिशन मेले मे चल रहे ऊंचे ऊंचे झूलो तथा मौत का कुआं लगाने का आरोप लगाते हुए कुछ नागरिकों ने जानकारी दी।
उपजिलाधिकारी धौरहरा राजेश कुमार ने बताया कि आयोजक द्वारा रामलीला आयोजन की परमिशन ली गई थी, जिनकी समय सारणी सुबह से रात 10:00 बजे तक है, परंतु प्राप्त शिकायत से प्रतीत हो रहा है आयोजक गलत तरीके से मेले का आयोजन कर रहे है, आयोजक द्वारा प्रतिबंधित झूले भी लगाए गए हैं।
उपजिलाधिकारी धौरहरा राजेश कुमार ने क्षेत्राधिकार धौरहरा प्रीतम पाल व कोतवाली प्रभारी धौरहरा को मेला परिक्षेत्र में बगैर परमिशन के चल रहे प्रतिबंधित झूले, मौत का कुआं और प्रतिबंधित अन्य उपकरणों को तत्काल रूप से बंद कराए जाने तथा आयोजक के खिलाफ धारा-188 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कराई जाने का आदेश दिया है।