
लखीमपुर खीरी : जिले के थाना गोला क्षेत्र के अर्जुन नगर कॉलोनी निवासी अजयपाल सिंह की 19 वर्षीय पुत्री प्रतिभा सिंह उर्फ अन्नू रहस्यमय ढंग से लापता हो गई। जानकारी के अनुसार प्रतिभा बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा है और गुरु हरिकिशन डिग्री कॉलेज गोला में पढ़ाई कर रही थी।
अजय पाल सिंह ने बताया कि 28 मई की सुबह करीब 9 बजे उनकी बेटी कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन जब शाम तक घर नहीं लौटी तो परिवार को चिंता हुई। कॉलेज में पूछताछ करने पर पता चला कि वह उस दिन कॉलेज पहुंची ही नहीं थी।
परिजनों ने रिश्तेदारों और परिचितों में भी तलाश की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। पीड़िता के पास मौजूद मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा है, जिससे परिजन और अधिक चिंतित हैं। सूचना मिलते ही कोतवाली गोला में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच उपनिरीक्षक योगेश कुमार को सौंपी गई है।
यह भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर : शोपियां में लश्कर के दो आतंकियों ने किया आत्मसमर्पण, सुरक्षबलों के सामने डाले हथियार