
लखीमपुर खीरी। जिले के मैगलगंज क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में जा फंस गई। बस में सवार दर्जनों छोटे-छोटे स्कूली बच्चों की जान पर बन आई थी, लेकिन गनीमत रही कि समय रहते सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसे में कोई भी बच्चा गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, जिससे अभिभावकों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के मुताबिक, रोज की तरह सरस्वती शिशु मंदिर की बस बच्चों को स्कूल लेकर जा रही थी। जैसे ही बस मैगलगंज कस्बे के पास एक मोड़ पर पहुंची, चालक का संतुलन अचानक बिगड़ गया और बस फिसलते हुए नाले में जा फंसी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस पलटने ही वाली थी लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ और स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
इस बाबत मैगलगंज इंस्पेक्टर रमेश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया, “सरस्वती शिशु मंदिर की स्कूल बस अनियंत्रित होकर नाले में जा फसी थी। स्थानीय लोगों और स्कूल स्टाफ की मदद से बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। समय रहते बचाव कार्य पूरा कर लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।”