मंदिर में हो रहा था भजन, लोहे की रॉड लेकर पहुंचा सलमान, पुलिस ने पकड़ा

लखीमपुर खीरी : जिले में मंदिर में भजन-किर्तन हो रहा था तभी लोहे की रॉड लेकर सलमान नाम का उपद्रवी मंदिर परिसर में घुसा और गाली-गलौज करने लगा। उपद्रवी सलमान ने मंदिर में पहुंचकर पुजारी को भद्दी भद्दी गालियां दी। सूचना पर पहुंची ढखेरवा चौकी पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और पूछतछ शुरू कर दी है।

मामला पढ़ुआ थाना क्षेत्र के गांव दुलही का है, जहां प्रतिदिन की तरह मंगलवार की सुबह सुन्दर मानस मंदिर रामायण समाज में भजन कीर्तन और आरती की जा रही थी, तभी गांव के ही सलमान लोहे की रॉड लेकर मंदिर पहुंच गया, जहां उसने मंदिर के पुजारी और कीर्तन समाज को गंदी गंदी गलियां देने लगा, और भजन कीर्तन बंद करने की धमकी देना लगा।

मंदिर के पुजारी संजय तिवारी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को संबोधित एक शिकायती प्रार्थना पत्र पढ़ुआ थाने में देकर विपक्षी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की, प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष निराला तिवारी ने पुलिस को मौके पर भेजकर आरोपी सलमान को लोहे की रॉड सहित हिरासत में ले लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एनवीएस-02 को लॉन्च करने का काउंटडाउन शुरू मौनी अमावस्या के महास्नान को लेकर प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ रेउसा को मिली एक वृहद गोशाला अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए लाखों की भीड़ पहुंच गई है योगी जी अमित शाह को भी सिखाएं गैंगस्टर ख़त्म करने का तरीका- अरविन्द केजरीवाल