लखीमपुर खीरी : गोला शहर के अलीगंज रोड स्थित डाकखाने में गुरुवार को दोपहर बारह बजे तक स्टाफ अपने कार्य की सीटों से नदारत दिखाई दिए। क्लर्कों की सीट पर अप्रशिक्षित कर्मचारी कम्प्यूटरों पर कार्य करते नजर आए। गुरुवार को डाकखाने में स्पीड पोस्ट करने गए एक व्यक्ति को सीट पर बैठे अप्रशिक्षित व्यक्ति को कम्प्यूटर पर सही से काम न कर पाने के कारण बडी दिक्कत का सामना करना पडा। साथ ही पता चला कि सीट पर कार्य कर रहे युवक के बारे में डाकखाने वालों को भी नहीं पता कि आखिर वह युवक कौन है जो सरकारी सीट पर बैठकर काम कर रहा है। इसे लेकर डाकखाने में भारी भीड बनी रहती है। जिससे लेकर डाकखाने में काम कराने जाने वालों को दिक्कतों का सामना करने के लिए विवश होना पड रहा है।
इस बाबत डाक अधीक्षक मुकेश यादव से बात करने पर पता चला कि वह किसी सरकारी कार्य के बाबत बाहर है। डाकखाने पहुंचकर उचित कार्रवाई करेगे।