
लखीमपुर खीरी। भारत-नेपाल सीमा पर संचालित कवच योजना के अंतर्गत अपराध और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में गौरीफन्टा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी पलिया के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गौरीफन्टा की अगुवाई में की गई कार्रवाई के दौरान एक बोलेरो पिकअप वाहन से और ग्राम सूडा में एक घर के बाहर से कुल 134 पीले प्लास्टिक के बोरों में भरे हुए 20,100 अश्लील मानव अंग बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत दो करोड़ एक लाख रुपये बताई गई है।
हाईलाइट्स:
- गौरीफन्टा पुलिस ने 2 करोड़ रुपये की अवैध खेप पकड़ी
- पुलिस ने बोलेरो समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया
- दो तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए
सूडा घाट से मिली पहली खेप, सूडा गांव में मिला भंडार
यह कार्रवाई, 4 जून को की गई, जब पुलिस टीम को सूचना मिली कि सूडा घाट से ग्राम सूडा को जाने वाले रास्ते पर तस्करी के माल की ढुलाई की जा रही है। मौके पर दबिश देने पर बोलेरो पिकअप (UP31BT5163) से 72 पीले बोरे मिले, जिनमें कागज की पेटियों में 10,800 अश्लील कृत्रिम अंग भरे थे। इसके बाद ग्राम सूडा निवासी विजय सिंह राना के घर के बाहर से 62 बोरे बरामद किए गए, जिनमें 9,300 अश्लील अंग पाए गए।
गिरफ्तार हुए दो, मुख्य आरोपी अभी फरार
पुलिस ने मौके से दो व्यक्तियों – नईम खान पुत्र स्व. अब्दुल कय्यूम खान निवासी सलामतनगर भट्टा थाना भीरा और अनिल अहमद पुत्र मुस्तफा अहमद निवासी वार्ड नं 6, अब्दुलकलाम नगर, थाना भीरा – को गिरफ्तार किया। वहीं, विजय सिंह राना और सानू सिद्दीकी नामक दो आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
सीजर बनाकर कस्टम को सौंपी गई बरामद सामग्री
बरामद अश्लील सामग्री को नियमानुसार जब्त कर कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की गहन जांच कर रही है, और शुरुआती जांच में इसे संगठित तस्करी का मामला माना जा रहा है। कार्रवाई में उपनिरीक्षक वीर प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक प्रमीत कुमार, हेड कांस्टेबल यशपाल सिंह, कांस्टेबल हेमंत कुमार, राजीव सिंह और मोहित कुमार शामिल रहे।