खीरी में दबंगई की हदें पार! मानसिक रूप से विक्षिप्त दलित युवक पर धारदार हथियार से हमला

लखीमपुर खीरी। ज़िले के थाना मैलानी क्षेत्र अंतर्गत संसारपुर कस्बे में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। कुछ अज्ञात दबंग युवकों ने दलित पासी बिरादरी के एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को बेरहमी से धारदार हथियारों से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। हैरानी की बात यह है कि यह पूरी घटना संसारपुर पुलिस चौकी के ठीक पीछे घटी, और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है।

पीड़ित पिता का बयान : जान से मारने की साजिश थी

पीड़ित युवक के पिता संसारपुर निवासी जगदीश प्रसाद ने बताया कि उनका बेटा रोज की तरह चौकी के पीछे से निकल रहा था, तभी अचानक चार से छः युवक मोटरसाइकिल से आए और उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। उनके मुताबिक, आरोपियों ने उनके बेटे को जमीन पर गिराकर बांक, बघौली और हसिया से जानलेवा हमला किया।

“मेरा बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त है। जब वीडियो वायरल हुआ तभी मुझे इस हमले की जानकारी मिली, मैंने तुरंत पुलिस चौकी में तहरीर दी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है,” — पीड़ित पिता जगदीश प्रसाद ने कहा।

वीडियो बनाने वाले युवक पर भी बरसाए लात-घूंसे

हैरानी की बात तब और बढ़ गई जब घटना स्थल पर मौजूद एक अन्य युवक ने हिम्मत कर वीडियो बनाना शुरू किया। जैसे ही हमलावरों को इसका एहसास हुआ, उन्होंने पीड़ित को छोड़ वीडियो बना रहे युवक को भी बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। इस मामले में वीडियो बनाने वाले लड़के के पिता ने भी अलग से लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है परिवार

संपर्क करने पर संसारपुर चौकी प्रभारी मोहित पुंडीर ने बताया कि आरोपित युवकों को पहचान कर थाने लाया गया है और पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद दलित पासी समाज में गहरा रोष व्याप्त है। समाज के लोगों ने इसे सुनियोजित हमला करार देते हुए आरोपितों पर शीघ्र गिरफ्तारी और सख्त सज़ा की माँग की है।

पीड़ित पिता जगदीश प्रसाद का कहना है कि उनका बेटा मानसिक और सामाजिक दोनों रूप से बेहद कमजोर है और इस घटना ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

यह मामला न सिर्फ सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था बल्कि पुलिस-प्रशासन की तत्परता पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है। चौकी के इतने नजदीक इस तरह की घटना का घटित होना, सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता नज़र आ रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर