
लखीमपुर खीरी। जिले के धौरहरा थाना क्षेत्र के ग्राम करौंहा में पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शारदानगर थाना क्षेत्र के ग्राम सुखनीपुरवा निवासी अनुज कुमार अपनी दिवंगत बहन के आठ माह के पुत्र श्यामजी से मिलने के लिए 14 अप्रैल 2025 को दोपहर करीब 12 बजे करौंहा गाँव पहुँचे थे। लेकिन मासूम भान्जे से मिलने की चाह में पहुँचे अनुज कुमार पर रिश्तेदारों ने जानलेवा हमला कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब अनुज कुमार अपने भान्जे को देखने पहुँचे, तभी उनके बहनोई अखिलेश पुत्र राममनोरथ, राममनोरथ पुत्र मैकूलाल त्रिवेदी व रिश्तेदार कल्लू पुत्र अज्ञात निवासी बैरिया, थाना पढुहा ने भान्जे को न देने को लेकर पहले गाली-गलौज की और उसके बाद लाठी-डंडों और बांका से हमला कर दिया। इस हमले में अनुज कुमार की दाहिनी आंख के पास गंभीर चोट आई। जब उनकी बहन ऊषा बीच-बचाव करने आईं, तो उन्हें भी बेरहमी से पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई।
घटना की सूचना पर प्रार्थी अनुज कुमार ने थाना धौरहरा में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामले की जांच उपनिरीक्षक अरविंद तिवारी को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि घटना की निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।