
लखीमपुर खीरी। पलिया नगर में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दिनों वाहन से बैटरी चोरी की घटना से वाहन स्वामी परेशान हैं। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार कस्बा पलिया के मेला रोड मोहल्ला अहिरान निवासी अरविंद गुप्ता का बाईपास रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा के सामने मेला सिंह सर्विस स्टेशन के पास प्लॉट है। यहां उनके पांच वाहन रोजाना खड़े रहते हैं। 16-17 जून की रात उनकी पिकअप गाड़ी (यू.पी. 31 एटी 3850) से बैटरी चोरी हो गई थी, जिसकी सूचना पुलिस को न देकर उन्होंने दूसरी बैटरी डालकर काम शुरू कर दिया था।
लेकिन बीते मंगलवार 01 जुलाई की रात वह अपने पांच वाहन खड़ा कर घर लौट आए। बुधवार 02 जुलाई की दोपहर करीब 12:30 बजे जब वह प्लॉट पर पहुंचे तो देखा कि उनके ऑटो रिक्शा (यू.पी. 31 जे 6095) की बैटरी भी चोरी हो गई है। काफी तलाश के बाद भी बैटरी का कोई सुराग नहीं मिला।
पीड़ित ने कोतवाली पलिया में तहरीर देकर मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर पुलिस को सख्ती से नजर रखने की आवश्यकता है, जिससे चोरों में भय पैदा हो और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।