लखीमपुर खीरी : खेत में बन रही थी कच्ची शराब, एक आरोपी गिरफ्तार, उपकरण मौके पर नष्ट

लखीमपुर खीरी। जिले के थाना गोला पुलिस ने मंगलवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम खडहरिया में एक खेत से करीब 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से राकेश पुत्र किशोरी (उम्र 38 वर्ष) को गिरफ्तार किया है, जो खेत में शराब बनाने की प्रक्रिया में लिप्त था।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तालाब के पास खाली खेत में कच्ची शराब बनाई जा रही है। सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक निर्मल तिवारी और उनकी टीम का. राघवेंद्र सिंह, का. विनय कुमार और का. विशाल गौतम ने दबिश दी और आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने मौके से एक प्लास्टिक की पिपिया जिसमें 20 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण टिन की इमी, मिट्टी की कूड़ी, लोहे का तसला, प्लास्टिक पाइप, कांच की बोतल, बाल्टी और लोटा भी बरामद किए गए। बरामद उपकरणों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी के आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़े : लखीमपुर खीरी : विधवा महिला को जान से मारने की धमकी, ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल