लखीमपुर खीरी : जंगल में अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने बरामद की 40 लीटर कच्ची शराब

गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर खीरी। गोला थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जंगल में चल रही एक अवैध कच्ची शराब की भट्टी का भंडाफोड़ किया। इस दौरान मौके से 40 लीटर कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण, और बड़ी मात्रा में लहन (कच्चा माल) बरामद कर नष्ट किया गया।

मुखबिर की सूचना पर जंगल में दबिश

दिनांक 2 मई 2025 को उपनिरीक्षक निर्मल तिवारी अपनी टीम के साथ मुड़ा सवरान चौकी क्षेत्र में अपराध रोकथाम और अवैध शराब निष्कर्षण की गश्त पर थे। तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम वसीलपुर के जंगलों में डिगुँर घाट के पास कच्ची शराब बनाई जा रही है। सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर पहुंचकर जंगल में छिपी शराब भट्टी पर छापा मारा।

आग की लपटें और शराब की गंध ने खोला राज

पुलिस टीम जैसे ही जंगल में दाखिल हुई, उन्होंने देखा कि जमीन में गड्ढा खोदकर एक अट्टी पर लोहे का ‘इम’ (डिस्टिलेशन उपकरण) लगाया गया था। उससे प्लास्टिक पाइप के जरिए तरल पदार्थ एक पिपिया में गिर रहा था और चारों ओर से कच्ची शराब की तेज गंध आ रही थी। मौके पर मौजूद एक व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी ने कबूल किया गुनाह

गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम सोनू पुत्र तेजी निवासी ग्राम मैठिया थाना गौला, जिला खीरी बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से करीब 40 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। जब उससे शराब बनाने का लाइसेंस मांगा गया तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका

मौके पर नष्ट किए गए 1000 लीटर लहन

पुलिस ने मौके पर मौजूद भट्टी की आग को बुझाकर शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट कर दिया। वहीं, भट्टी के आस-पास जमीन में खोदे गए 5 गड्ढों से करीब 1000 लीटर लहन बरामद कर उसे भी मौके पर ही नष्ट किया गया।

कानूनी कार्रवाई में तेजी

आरोपी को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच उपनिरीक्षक दिनेश कुमार पाठक को सौंपी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें