लखीमपुर खीरी : तेज रफ्तार डीसीएम ने पुलिस सहायता केंद्र को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

ईसानगर, लखीमपुर खीरी। जिले के थाना खीरी क्षेत्र के नकहा चौराहे पर एक बड़ा हादसा टल गया जब तेज रफ्तार डीसीएम (UP 25 DT 8436) पुलिस सहायता केंद्र में जा घुसी। यह घटना पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर हुई, जब बहराइच की ओर से आ रही डीसीएम अनियंत्रित होकर चौराहे पर बनी पुलिस पिकेट में जा टकराई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस सहायता केंद्र फुटबॉल की तरह उड़ गया और डीसीएम कमरे को तोड़ते हुए दूसरी ओर निकल गई। हादसे के वक्त गनीमत यह रही कि कोई पुलिसकर्मी उस कमरे में मौजूद नहीं था, जिससे बड़ी जनहानि टल गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डीसीएम चालक को चोटें आई हैं जिसे तत्काल उपचार के लिए नकहा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। हादसे की जांच जारी है।

यह भी पढ़े : मथुरा : ग्राम प्रधान ने किया प्लॉट खरीदने गई महिला से दुष्कर्म, पति को नाराज देखकर खा लिया जहर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु