
लखीमपुर खीरी। जिले के निघासन तहसील के ढखेरवा खालसा रपटापुल पर लगातार हो रहे सड़क हादसों के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। बीते कुछ महीनों में इस पुल पर आधा दर्जन से ज्यादा दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कई लोग घायल हुए और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा। हालात की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुल की सुरक्षा और सुधार कार्यों को प्राथमिकता पर लेना शुरू कर दिया है।
खंड विकास अधिकारी जेयश कुमार सिंह (बीडीओ) द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के आधार पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के निर्देश पर मंगलवार को जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और बीडीओ जयेश कुमार सिंह ने ढखेरवा खालसा रपटापुल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पुल की संरचना, जलभराव की स्थिति और सुरक्षा उपायों की संभावनाओं का बारीकी से जायजा लिया।
स्थानीय नेता ने उठाई थी मांग
रपटापुल की जर्जर स्थिति को लेकर भाजपा नेता राजराजेश्वर सिंह ने जिलाधिकारी से मिलकर इसकी जानकारी दी थी। सिंह ने पुल पर हो रहे हादसों को प्रशासन के संज्ञान में लाते हुए शीघ्र कार्यवाही की मांग की थी। डीएम ने तत्काल प्रभाव से अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए और आवश्यक मरम्मत व सुरक्षा कार्यों की रूपरेखा तैयार करने को कहा।
ग्रामीणों ने जताई संतुष्टि
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में यह पुल जलमग्न हो जाता है, जिससे रास्ता पार करना बेहद खतरनाक हो जाता है। कई बार राहगीरों और स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डालकर इस पुल को पार करना पड़ता है। यदि अब प्रशासन सुरक्षा रेलिंग और अन्य जरूरी कार्य करता है, तो इससे राहगीरों को राहत मिलेगी।
जल्द शुरू हो सकता है काम
अधिकारियों के अनुसार, निरीक्षण के बाद रिपोर्ट तैयार कर डीएम को सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर जल्द ही मरम्मत और सुरक्षा कार्य शुरू कराए जाएंगे। ग्रामीणों ने प्रशासन के इस कदम का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि यह कार्य शीघ्र पूरा किया जायेगा।
यह भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ जारी, दोनों ओर से हो रही फायरिंग