
संसारपुर, लखीमपुर खीरी। थाना मैलानी के अंतर्गत आने वाले बांकेगंज चौकी क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें खनन माफिया अवैध मिट्टी खनन का बड़ा खेल बेखौफ तरीके से चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार शासन, प्रशासन और मीडिया की आंखों में धूल झोंकते हुए खनन माफिया रॉयल्टी ग्रंट नंबर 11 की आदर्श नगर, बृजेश सिंह के खेत की बनवा रखी है। एक स्थान की दिखा रहे हैं, जबकि वास्तविक खनन पूरी तरह से अलग इलाके में ग्रंट नंबर 10 मोहल्ला राजनगर मे सुखवासी नामक किसान के खेत में हो रही है।

स्थानीय ग्रामीणों और सूत्रों के अनुसार, यह सिलसिला लंबे समय से जारी है। ट्रैक्टर-ट्रॉली डंपर और जेसीबी मशीनों के माध्यम से बड़े पैमाने पर मिट्टी निकाली जा रही है, लेकिन संबंधित दस्तावेजों में खनन स्थल कुछ और दर्शाया जा रहा है। इससे शासन को राजस्व की भारी क्षति हो रही है, वहीं दूसरी ओर पर्यावरणीय नियमों की भी खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
इस मामले पर एसडीएम गोला का कहना है रॉयल्टी हो चाहे न हो रात में खनन बिल्कुल नहीं किया जा सकता। चौकी इंचार्ज बांकेगंज को जांच के लिए कह दिया गया है, खनन करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
‘सरेंडर’ वाले बयान पर सीएम मोहन यादव का पलटवार, बोले- तभी राहुल गांधी को पप्पू कहते हैं…