लखीमपुर खीरी : कार की बैटरी चोरी से लेकर दहेज मांग तक, अपराधों से दहला सदर क्षेत्र

लखीमपुर खीरी। सदर कोतवाली क्षेत्र में बीते तीन दिनों के भीतर लगातार आपराधिक घटनाएं सामने आई हैं। 14 अगस्त से 16 अगस्त तक जहां गाड़ियों से बैटरी चोरी हो गई। वहीं भूमि फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी और दहेज मांग के मामले भी पुलिस तक पहुंचे। इन घटनाओं ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

गाड़ियों से बैटरी गायब

14 अगस्त से शुरू हुआ घटनाक्रम लगातार पुलिस के लिए सिरदर्द साबित हुआ। सबसे पहले गोला रोड पर स्थित केसी एंटरप्राइजेज पर खड़ी XL6 कार को निशाना बनाया गया। अज्ञात चोरों ने कार का शीशा तोड़कर लगभग 60 हजार रुपए कीमत की लिथियम बैटरी चोरी कर ली।

इसी रात कमलापुर, गोला रोड पर ग्राम पंचायत अधिकारी के किराए के मकान में खड़ी ग्रैंड विटारा कार से भी बैटरी चोरी हुई। चोरों ने बड़ी सफाई से शीशा तोड़कर लगभग एक लाख रुपए कीमत की सेंसर हाइब्रिड बैटरी निकाल ली।

इसके बाद तीसरी वारदात आवास विकास कॉलोनी के मुखर्जी पार्क इलाके में दर्ज हुई। यहां प्रविन्द यादव की ग्रैंड विटारा कार का शीशा तोड़कर बैटरी चोरी कर ली गई।
तीन दिन में हुईं इन वारदातों से कार मालिकों में दहशत का माहौल है और लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है।

पुश्तैनी जमीन पर जालसाजी

इसी दौरान भूमि विवाद और फर्जीवाड़े के मामले भी सामने आए। ओयल कस्बे के अगम गुप्ता ने तहरीर दी कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर विपक्षियों ने फर्जी बैनामा करवा लिया और नाम चढ़ा लिया। पीड़ित का आरोप है कि विपक्षी लगातार जालसाजी कर उनकी संपत्ति हड़पने का प्रयास कर रहे हैं।
वहीं, 73 वर्षीय संतराम ने अपने ही भाई पर खतौनी में नाम बदलवाने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि विपक्षी भाई ने तहसील कर्मचारियों से मिलीभगत कर उनका नाम हटवाकर अपनी पैठ बढ़ाई और अब पट्टे की जमीन बेचने की फिराक में है।

15 लाख लेकर सौदा रद्द

शहर के रहने वाले साकेत कुमार ने पुलिस को बताया कि विपक्षी ने उनसे जमीन के सौदे के नाम पर 15 लाख रुपए ले लिए। बाद में अनुसूचित जाति का हवाला देकर कहा कि बिना परमीशन जमीन का नामांतरण संभव नहीं है। परमीशन की बात कहकर समय निकाला गया, लेकिन न परमीशन कराई गई और न ही पैसा लौटाया गया। उल्टा धमकी दी गई कि रकम वापस मांगी तो हरिजन एक्ट में फंसा देंगे।

दहेज की मांग से टूटा रिश्ता

इसी बीच संकटा देवी मंदिर इलाके की पूजा गुप्ता ने तहरीर दी कि उनकी बेटी की शादी शाहजहांपुर के अभिषेक गुप्ता से तय हुई थी। दिखाई और रोकाई की रस्में भी पूरी हो चुकी थीं। लेकिन इसके बाद लड़के पक्ष ने अचानक 10 लाख रुपए नगद, बुलेट मोटरसाइकिल और सोने की चैन की मांग रख दी।
पीड़ित परिवार ने जब इनकार किया तो रिश्ता तोड़ दिया गया। लड़की ने मां को बताया कि मुलाकात के दौरान युवक का व्यवहार भी ठीक नहीं था। इस घटना से परिवार मानसिक और सामाजिक रूप से बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

तीन दिनों में सामने आईं इन घटनाओं पर पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मुकदमे दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। चोरी के मामलों में पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वहीं भूमि विवाद और वित्तीय धोखाधड़ी के मामले कोर्ट के आदेश पर दर्ज किए गए हैं। दहेज प्रकरण में भी लड़की और परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े : Madhepura Rape : आठ साल की बच्ची के साथ अधेड़ ने किया दुष्कर्म, ग्रामीणों ने पकड़कर की पिटाई

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें