लखीमपुर खीरी : गांव में मामूली कहासुनी के बाद मारपीट, 4 के खिलाफ केस दर्ज

लखीमपुर खीरी। गोला कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव रमुआपुर में रविवार की शाम मामूली कहासुनी के बाद हुई मारपीट की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। पीड़ित कौशल कुमार पुत्र बुलाकी राम ने कोतवाली गोला में तहरीर देकर ग्राम प्रधान उमाशंकर व उसके तीन पुत्रों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कौशल कुमार 18 मई 2025 की शाम लगभग 6 बजे गांव के बाजार की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में गांव के ही ग्राम प्रधान उमाशंकर ने अपनी मोटरसाइकिल कौशल के पैर पर चढ़ा दी। जब कौशल ने उन्हें सावधानी से वाहन चलाने की बात कही तो उमाशंकर ने गाली-गलौज शुरू कर दी। कौशल के शांत रहने के बावजूद मामला यहीं नहीं रुका।

कुछ ही देर में उमाशंकर अपने तीन बेटों – बबलू, आलोक कुमार और कपिल कुमार को लेकर मौके पर पहुंचा और चारों ने मिलकर लाठी-डंडों से कौशल की बेरहमी से पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों, जिनमें से एक का नाम एसपी सिंह बताया गया है, ने बीच-बचाव कर किसी तरह कौशल को बचाया। पीड़ित के अनुसार आरोपित दबंग प्रवृत्ति के हैं और जान से मारने की धमकी भी दी गई है।

घटना के बाद पीड़ित कौशल ने 19 मई को कोतवाली गोला में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद उमाशंकर और उसके बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी उपनिरीक्षक मो. अनीस को प्रकरण सौंपा गया है।

यह भी पढ़े : मुरादाबाद अग्निकांड : भोजपुर में कपड़ों के 60 गोदाम में लगी आग, 6 घंटे तक धधकती रहीं लपटें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु