
Lakhimpur Khiri : लखीमपुर-खीरी में थाना खीरी क्षेत्र के ग्राम सुंडा में इन दिनों अंधविश्वास और रहस्यमयी तांत्रिक गतिविधियों ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। रात ढलते ही पड़ोस से उठने वाली रहस्यमयी आवाजें, तेज मंत्रोच्चारण और अजीबोगरीब अनुष्ठानों के संकेत पूरे गांव में दहशत का माहौल बना रहे हैं। सहमे ग्रामीण अब चौकी नकहा पुलिस से सुरक्षा और कार्रवाई की गुहार लगा रहे हैं।
ग्रामीणों ने लगाई पुलिस से गुहार
ग्रामीण छोटेलाल, श्रीकृष्णा, संदीप लखपति, अमर सिंह, जगदीश प्रसाद, नरेंद्र और सचिन ने संयुक्त रूप से चौकी नकहा प्रभारी को तहरीर सौंपते हुए आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले पंकज सहित तीन लोग देर रात घर-आंगन में संदिग्ध तांत्रिक अनुष्ठान करते हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, इन गतिविधियों के दौरान रहस्यमयी संकेत, आग जलाने जैसी हरकतें और जोर-जोर से मंत्रोच्चारण किया जाता है।
ग्रामीणों ने कहा कि इन गतिविधियों से न केवल बच्चों और महिलाओं में भय व्याप्त है, बल्कि कई लोग रात में घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि तांत्रिक अनुष्ठानों में शामिल लोग अक्सर स्थानीय निवासियों को डरा-धमकाते हैं, जिससे शांति व्यवस्था बिगड़ने का खतरा बढ़ गया है।
बच्ची ने सुनाई दहला देने वाली आपबीती
ग्रामीणों की शिकायत के बीच गांव की एक पीड़ित बच्ची ने भी चौंकाने वाला बयान दिया। बच्ची ने बताया, “यह लोग मेरे बाल पकड़कर खींच रहे थे और कह रहे थे ‘बोलो, बोलो’। जब मैंने कुछ नहीं बोला तो उन्होंने कहा कि इस पर भूत सवार है। तभी इन लोगों ने बाल पकड़कर मुझे और जोर से खींचा।” इस खुलासे से ग्रामीणों में और भी आक्रोश फैल गया है। उनका कहना है कि मासूम बच्चों को इस तरह परेशान करना बेहद अमानवीय है।
गवाह बनने को तैयार ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि वे स्वयं इन घटनाओं के प्रत्यक्ष गवाह हैं और पुलिस जांच में पूरी तरह सहयोग करेंगे। उन्होंने मांग की कि मामले की त्वरित जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि गांव का भय और असुरक्षा का माहौल खत्म हो सके।
पुलिस का पक्ष
इस संबंध में थाना प्रभारी खीरी निराला तिवारी ने कहा कि सूचना मिली है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।