लखीमपुर खीरी : सड़क हादसे में पिता-बेटी और भाभी की मौत, चार घायल

लखीमपुर खीरी। बिजुआ खीरी भीरा थाना क्षेत्र के मालपुर गांव के पास सोमवार देर रात एक आर्टिका कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में गुलरिया गांव निवासी राजा पटेल (पुत्र माधव पटेल) और उनकी बेटी व राजा की भाभी की मौत हो गई, जबकि परिवार के अन्य चार सदस्य घायल हो गए घायलों में दो महिलाएं, दो पुरुष और तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को बिजुआ सीएचसी से प्राथमिक इलाज के बाद ओयल ट्रामा सेंटर और फिर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, राजा पटेल का परिवार सोमवार को लखनऊ अपनी बेटी की दवा लेने गया था। देर रात जब वे लौट रहे थे, तभी मालपुर के पास अचानक गाड़ी के सामने एक छुट्टा पशु आ गया। चालक ने जानवर को बचाने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी असंतुलित होकर सीधे पेड़ से टकरा गई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए और मौके पर ही चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से बिजुआ सीएचसी पहुंचाया। वहां से सभी को हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर ओयल भेज दिया जहां डॉक्टरों की टीम ने राजा पटेल और उनकी बेटी को मृत घोषित कर दिया,जबकि अन्य घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है। लखनऊ ले जाते समय रस्ते में राजा की भाभी की भी मौत हो गई।

राजा पटेल और उनकी बेटी व भाभी की मौत की खबर मिलते ही गुलरिया गांव में मातम छा गया। परिवार के तीन सदस्यों की एक साथ मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन बदहवासी की हालत में हैं और गांव के लोग गम में डूबे हुए हैं। वहीं, हादसे के बाद पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप भारत-कनाडा के रिश्तों में जमी बर्फ पघली पठानकोट में अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग