
लखीमपुर खीरी : थाना गोला क्षेत्र के कंचनपुर गांव की रहने वाली कांति (पत्नी रमेश) ने अपने पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए गोला कोतवाली में तहरीर दी है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति रमेश आए दिन शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता है, गाली-गलौज करता है और बच्चों तक को नहीं बख्शता।
घटना 25 मई को दोपहर लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। कांति का कहना है कि उस दिन रमेश ने नशे की हालत में उसे लात-घूंसे और डंडे से पीटा, जिससे उसे अंदरूनी चोटें आईं। पीड़िता ने यह भी बताया कि रमेश घर खर्च तक नहीं देता और बच्चों के पालन-पोषण में कोई सहयोग नहीं करता।
पीड़िता ने बताया कि पूर्व में कई बार पारिवारिक समझौते की कोशिशें की गईं, लेकिन रमेश ने हर बार समझौते को तोड़ते हुए हिंसा दोहराई। अब वह मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह टूट चुकी है और न्याय की उम्मीद में थाने पहुँची है।
गोला कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़े : मुंबई में मानसून बेईमान! देर रात जमकर बरसे मेघ, रेलवे ट्रैक बना स्वीमिंग पूल