लखीमपुर खीरी : अमरनाथ यात्रा के दौरान तबीयत बिगड़ने से गोला निवासी श्रद्धालु की मौत

लखीमपुर खीरी। गोला नगर के काशीराम आवास कॉलोनी निवासी श्रद्धालु दिलीप श्रीवास्तव उर्फ दीपू (45) का अमरनाथ यात्रा के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। इस हृदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं मृतक के घर पर कोहराम मच गया। परिजन शव लाने के लिए कश्मीर रवाना हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, दिलीप श्रीवास्तव 27 जून को नगर की सुपर मार्केट से अमरनाथ यात्रा के लिए एक जत्थे के साथ रवाना हुए थे। वह वर्षों से इस धार्मिक यात्रा में सम्मिलित होते आ रहे थे और बाबा बर्फानी के अनन्य भक्त माने जाते थे। शुक्रवार की सुबह यात्रा के दौरान जब जत्था पहलगाम के शेषनाग क्षेत्र में पहुँचा, तभी दिलीप श्रीवास्तव की अचानक तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी, और ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी हालत तेजी से खराब होती चली गई।

साथियों ने तुरंत सहायता पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन उपचार शुरू होने से पहले ही उन्होंने अंतिम सांस ले ली। इस दुखद घटना की सूचना उनके सहयात्री लकी द्वारा गोला स्थित परिजनों को दी गई, जिसके बाद पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। उनके भाइयों दिनेश, संदीप, रमेश एवं भतीजे आयुष को जब यह खबर मिली, तो सभी भावविह्वल हो उठे।

परिजनों ने बताया कि दिलीप श्रीवास्तव अविवाहित थे तथा प्रतिवर्ष अमरनाथ यात्रा में भाग लेने की भावना से प्रेरित होकर इस बार भी निकले थे। श्रद्धालु स्वभाव के धनी दिलीप का समाज में अच्छा खासा मेल-जोल था। उनके निधन से परिचित और मोहल्लेवासी भी गहरे शोक में हैं। पड़ोसियों का कहना है कि दिलीप मिलनसार एवं धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे, और उनकी कमी हमेशा खलेगी।

अमरनाथ यात्रा में हर साल हजारों श्रद्धालु भाग लेते हैं, लेकिन ऊँचाई वाले क्षेत्रों में ऑक्सीजन की कमी और कठिन मौसम की चुनौतियाँ अकसर जानलेवा साबित हो जाती हैं। प्रशासन एवं यात्रा आयोजकों की ओर से यात्रियों को सावधानी बरतने की लगातार सलाह दी जाती है, लेकिन कई बार परिस्थितियाँ अनियंत्रित हो जाती हैं।

फिलहाल, परिजन मृतक का पार्थिव शरीर लेने के लिए कश्मीर रवाना हो गए हैं। शव के आने के बाद अंतिम संस्कार की तैयारियाँ की जाएंगी। नगरवासियों ने दिलीप की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…