
लखीमपुर खीरी। जिले के खमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत धौरहरा वन क्षेत्र में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। टिप्पन पुरवा गांव (थाना शारदानगर) निवासी सत्रोहन लाल यादव (50 वर्ष), जब किसी कार्य से चहमलपुर और सुकेतु जंगल के बीच स्थित इलाके में गए थे, तभी घड़ियाल ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें नदी में खींच ले गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सत्रोहन को नदी किनारे देखा गया था, जहां घड़ियाल ने अचानक उन्हें अपनी पकड़ में ले लिया और पानी के भीतर ले गया। घटना की सूचना पर खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश राय वन विभाग की टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया।
अब तक शव की बरामदगी नहीं हो सकी है। नदी में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर मौजूद है और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
ग्रामीणों ने वन क्षेत्र में वन्यजीवों की बढ़ती गतिविधियों पर चिंता जताई है और प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।