Lakhimpur Khiri : बार एसोसिएशन अध्यक्ष पलिया समेत अज्ञात पर मुकदमा दर्ज, सरकारी कार्य में बाधा का आरोप

Lakhimpur Khiri : जनपद लखीमपुर खीरी के तहसील पलिया में शासकीय कार्य के दौरान हंगामा, गाली-गलौज और मारपीट के मामले के संबंध में राजस्व लेखपाल रजनीश कुमार सिंह की तहरीर पर बार एसोसिएशन पलिया के अध्यक्ष प्रदीप कुमार मेनरो अधिवक्ता सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच अवर निरीक्षक प्रेम नारायण को सौंपी गई है।

प्राथमिकी के अनुसार, लेखपाल रजनीश कुमार सिंह 14 जनवरी 2026 को तहसील मुख्यालय पर अपने शासकीय दायित्वों के निर्वहन हेतु उपस्थित थे। मकर संक्रांति के अवसर पर पात्र व्यक्तियों को कंबल वितरण के लिए राजस्व निरीक्षक कार्यालय से कंबल प्राप्त कर ऑटो रिक्शा में रखवाए जा रहे थे। इसी दौरान शाम करीब 5:30 बजे बार एसोसिएशन पलिया के अध्यक्ष प्रदीप कुमार मेनरो नशे की हालत में वहां पहुंचे और पहले ऑटो रिक्शा चालक से अभद्रता शुरू कर दी। आरोप है कि उन्होंने गाली-गलौज करते हुए मारपीट का प्रयास किया और कंबलों को चोरी का बताते हुए तहसील प्रशासन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं।

तहरीर में यह भी उल्लेख किया गया है कि लेखपाल द्वारा स्थिति स्पष्ट करने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी लगातार अशिष्ट आचरण करते रहे और सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया। आरोप है कि अधिवक्ता प्रदीप कुमार मेनरो पूर्व में भी लेखपाल पर अवैध कार्य करने का दबाव बनाते रहे थे, जिसे मानने से इनकार करने पर वे नाराज थे। इसी द्वेषपूर्ण भावना के चलते सरकारी कार्य में बाधा डाली गई और ऑटो चालक के साथ गाली-गलौज व मारपीट की गई।

लेखपाल का कहना है कि आरोपी और उनके साथ मौजूद अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सार्वजनिक रूप से राजस्व प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ अत्यंत अशोभनीय टिप्पणियां की गईं और उन्हें “कंबल चोर” कहकर अपमानित किया गया। जबकि शासन स्तर से प्राप्त प्रत्येक कंबल की फीडिंग राहत पोर्टल पर की जाती है और वितरण से पूर्व लाभार्थियों का आधार कार्ड व अन्य विवरण दर्ज किया जाता है।

मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी अवर निरीक्षक प्रेम नारायण को नामित किया गया है, जो पूरे प्रकरण की विवेचना करेंगे।

पलिया कोतवाली प्रभारी से अधिवक्ता पक्ष की तरफ से तहरीर आई है या नहीं इस संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए पलिया कोतवाली के सीयूजी नंबर पर संपर्क करने पर इंस्पेक्टर पंकज त्रिपाठी ने बताया कि अधिवक्ता पक्ष की तरफ से अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई।

यह भी पढ़े : ग्रीनलैंड की चाहत में डोनाल्ड ट्रंप ने 8 देशों पर लगाया 10% टैरिफ, यूरोपीय यूनियन ने अमेरिका की बढ़ाएगा मुश्किलें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें