लखीमपुर खीरी बस हादसा : मनौना धाम से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, एक की मौत व 30 घायल

लखीमपुर खीरी बस हादसा। जिले में मोहम्मदी तहसील क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। मनौना धाम से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसा गोकन क्षेत्र में गौशाला के सामने हुआ। इस हादसे में करीब 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक महिला श्रद्धालु कंचन लता तिवारी पत्नी अशोक तिवारी निवासी कस्बा धौरहरा की मौके पर ही मौत हो गई। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मोहम्मदी से लखीमपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, बस (नंबर UP 31 T 2586) मनौना धाम से श्रद्धालुओं को लेकर ढकेरवा जा रही थी। तड़के करीब 3 बजे के आसपास गोकन से पहले बने गौशाला के पास ड्राइवर की आंख लग जाने से अचानक बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खाई में जा गिरी। यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी।

घायलों में अधिकतर यात्री सिसैया और धौरहरा क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद ड्राइवर पिंकू, निवासी लहरपुर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को मोहम्मदी अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायलों को लखीमपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की रफ्तार अधिक थी और मोड़ पर ड्राइवर नियंत्रण नहीं रख पाया, जिससे बस सीधे खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे, जो मनौना धाम में दर्शन कर लौट रहे थे। फिलहाल क्षेत्रीय प्रशासन द्वारा राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़े : लखीमपुर खीरी : खेत में बन रही थी कच्ची शराब, एक आरोपी गिरफ्तार, उपकरण मौके पर नष्ट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें