
लखीमपुर खीरी। जिले में आकांक्षात्मक विकास खंडों के प्रशासनिक प्रबंधन को लेकर मामला अब तूल पकड़ता दिख रहा है। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष कुलवंत सिंह जोशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुख्य सचिव द्वारा जारी निर्देशों की खुली अवहेलना करते हुए एक बीडीओ को अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है, जबकि वह पहले से ही एक विकास खंड में तैनात हैं।
उल्लेखनीय है कि यह मामला दैनिक भास्कर अखबार में पहले ही प्रमुखता से प्रकाशित किया जा चुका है, जिसके बाद सामाजिक संगठनों में हलचल शुरू हो गई थी। अब भारतीय किसान यूनियन (अ) ने इस मुद्दे को लेकर मोर्चा खोल दिया है और सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
बीकेयू (अ) की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया था कि आकांक्षात्मक विकास खंडों में तैनात खंड विकास अधिकारियों को किसी अन्य विकास खंड का अतिरिक्त प्रभार न सौंपा जाए, ताकि इन पिछड़े क्षेत्रों में विकास के कार्यों पर पूरा ध्यान दिया जा सके। इसके बावजूद, जिला विकास अधिकारी दिनकर कुमार विद्यार्थी द्वारा 30 अप्रैल 2025 को जारी आदेश में ऋषिकांत अहिरवार को विकास खंड कुम्भी गोला का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया।
संगठन ने इस निर्णय को न केवल शासनादेश की अवहेलना बताया है, बल्कि इसमें संभावित आर्थिक लेन-देन और भ्रष्टाचार की आशंका भी जताई है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि मामले में शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई, तो वे जनहित में व्यापक आंदोलन शुरू करने को बाध्य होंगे।
यह भी पढ़े : जालौन : छत से कूदकर प्रेमी के घर गई थी प्रेमिका, थाने पहुंची बात तो मंदिर में हो गई शादी